सारण में अब तक 18 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लगा कोविड-19 का टीका

सारण में अब तक 18 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लगा कोविड-19 का टीका
• 17695 हेल्थ केयर वर्करों ने प्रथम तथा 13052 ने दूसरा डोज लिया
• 5355 फ्रंटलाइन वर्करों को पहला व 1319 को दूसरा डोज लगाया गया
• जिले में अब कुल 41832 लाभार्थियों ने प्रथम व 14731 ने दूसरा डोज लिया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

छपरा जिले में कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने तथा सामाज को इस महामारी से बचाने के लिए 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी है। फिलहाल जिले में तीसरा चरण चल रहा है। तीसरे चरण के तहत वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं । टीकाकरण के प्रति आम लोग भी जागरूक हो रहे हैं और अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए कोविड-19 का टीकाकरण कराकर सामाज में जागरूकता का संदेश देने का काम कर रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि जिले में 17 मार्च तक 18 हजार 782 वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 टीका का प्रथम डोज दिया गया है। जिसमें 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 17098 तथा 45 से 59 वर्ष तक के 1684 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है। वहीं 17695 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम 13052 को सेकेंड डोज लगाया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में फ्रंटलाइन वर्करों में 5355 लाभार्थियों को प्रथम तथा 1319 को सेकेंड डोज का टीका दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 41832 लाभुकों को प्रथम तथा 14371 लाभुकों को सेकेंड डोज का टीकाकरण किया जा चुका है।
दोनों डोज लेने के बाद हीं पूरा होगा टीकाकरण :
सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड-19 का टीकाकरण दो डोज में पूरा किया जा रहा है। 28 दिन के अंतराल पर सेकंड डोज दिया जा रहा है। सभी से अपील है कि 28 दिन के बाद दूसरा डोज का टीका लेना ना भूलें। दोनों डोज लेने के छह सप्ताह बाद कोरोना के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण होगा।

कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ:
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 के नियमों का पालन करना आवश्यक है। कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में मास्क सही से पहनें, हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखें। इसके साथ ही लक्षण दिखने पर अविलंब अन्य लोगों से दूरी बनाते हुए चिकित्सक से संपर्क करें।

टीका लेने के लिए बुजुर्गों की भागीदारी बेहतर:
सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार ने कहा कि जिले में कोरोना टीका लेने के लिए बुजुर्गों की भागीदारी अच्छी है। यह स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। केंद्रों पर सहयोग के लिए डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी टीम तैनात है। कोविड टीका प्राप्त किए हुए सभी लोग स्वस्थ हैं । टीका के बारे में किसी प्रकार की अफवाह में ना पड़ें एवं अधिक से अधिक संख्या में टीका लेकर अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी मास्क, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी का पालन करें।

 

यह भी पढ़े

झारखण्ड के हजारीबाग में दरवाजा खोलने में देर हुई तो पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.

बिहार में किशोर को कोर्ट ने क्यों रिहा किया?

बिहार में भाजपा विधायक ने कहा,’का पर करुं श्रृंगार जब पिया मोरे आंधर’.

बिहार के आरा में बेलगाम हुए अपराधी, 24 घंटे में तीन लोगों को मारी गोली.

बिहार में  सिपाही भर्ती की परीक्षा देने निकली युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या, तनाव

सीवान शुक्ल टोली हनुमान मंदिर में चोरी‚ समान हुआ बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!