भारत का स्वर्णिम युग की शुरुआत इसी बिहार से शुरु होती है – सीएम योगी

भारत का स्वर्णिम युग की शुरुआत इसी बिहार से शुरु होती है – सीएम योगी

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

दूधिया लाइट में चमक रहा है, यदि बिहार विकास करता है तो पुरा देश विकास करता है l भारत का स्वर्णिम युग की शुरुआत इसी बिहार से शुरु होती है l यह महान विभूतियों की भूमि है l

उक्त बातें महम्मदपुर में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा को संवोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी ने कही l उन्होंने कहा कि यादी फिर एनडीए की फिर सरकार बनाते हैँ तो बिहार ही नही भारत भी विकास के चरम पर् जाएगा l बिहार की संस्कृति और अभ्यता विश्व में विख्यात है l यह महात्मा बुद्ध और महावीर की धरती है, यह मैथिली और भोजपुरी के संगम की भूमि है,यहीं से प्रथम राष्ट्रपति और जननायक जन्मे l

ऐसी धरती राजद और कोंग्रेस ने मिलकर 20 वर्षो में पिछड़ेपन का शिकार बना दिया l ये लोग बिहार को चूसते रहे, कटना घोटाला किया, यह सारी जनता जानती है l इनके राज्य में महिला असुरक्षित थी, नरसंहार,अपराध, डकैती आदि का महाराज्य बन गया था l परन्तु जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने फ्री गैस कनेक्शन, फ्री राशन सहित कई विकास कार्यों को कर के बिहार को विश्व में काफी ऊंचाइ दिया l

उन्होंने भारी भीड़ को संवोधित करते हुए भाजपा प्रत्यासी मिथिलेश तिवारी को विजयी बनाने की अपील किया l चुनावी सभा को प्रत्यासी मिथिलेश तिवारी,रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी,विकास सिंह,राजू सिंह सहित अन्य नेताओं ने संवोधित किया l

यह भी पढ़े

भारत का स्वर्णिम युग की शुरुआत इसी बिहार से शुरु होती है – सीएम योगी

एक मामूली झगड़ा और 14 लोगों की मौत

प्रेम, संघर्ष और स्वप्न का शिल्पकार- शाहरुख़ ख़ान

भारत की बेटियाँ जब विश्व विजेता बनीं

पहली बार महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीता

कोच अमोल मजूमदार ने नामुमकिन समझे जाने वाले काम को मुमकिन कर दिखाया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!