एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने उड़ाया एक लाख 83 हजार रुपये

एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने उड़ाया एक लाख 83 हजार रुपये
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के गुलरिया टोला के एक स्टेट बैंक,सीवान के उपभोक्ता से ठग द्वारा एटीएम कार्ड को बदलकर उनके खाते से दो बार में 40-40 हजार निकाल लेने व 83 हजार रुपये गोल्ड शॉपिंग कर लेने का मामला उजागर हुआ है।

बड़हरिया प्रखंड के गुलरिया टोला के शम्सुल हक अंसारी के पुत्र दिलमोहम्मद अंसारी विगत शनिवार को बड़हरिया के जामो रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम से पैसे निकालने आये थे।उनके दो-तीन बार प्रयास करने के बाद जब पैसा नहीं निकला तभी उनके पीछे खड़ा ठग ने आकर बोला कि पहले एटीएम स्कीन से ठीक से साफ कीजिए,तब पैसा निकलेगा।

उन्होंने जैसे ही एटीएम स्कीन साफ करने की शुरुआत की। ठग ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया व कार्ड लेकर सीवान पहुंच गया। ठग ने सीवान चला गया। ठग ने शनिवार को सीवान स्टेट बैंक की एटीएम से 40 हजार रुपये निकाल लिया।

लेकिन स्टेट बैंक,सीवान के एनआरआइ ग्राहक दिल मोहम्मद अंसारी के मोबाइल पर किसी तरह का मैसेज नहीं आया। रविवार को ठग ने अर्चना ज्वेलर्स ,सीवान से 83 हजार रुपये की आभूषण शॉपिंग कर ली।उसी दिन पीएनबी,सीवान शाखा से फिर 40 हजार रुपये निकाल लिया।रविवार को जब उनके मोबाइल पर पिन चेंज का मैसेज आया,तब उन्हें पैसे निकाले जाने की जानकारी हुई।उन्होंने सोमवार को स्टेट बैंक की शाखा में पहुंचकर जब अपना खाता चेक किया तो खाते से 1.83 लाख रुपये गायब थे।उन्होंने इस बावत बड़हरिया थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है और इससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज थाना को मुहैया कराया है। इस घटना से एटीएम धारकों में खलबली मची हुई है।

 

यह भी पढ़े

रामावतार में प्रेम को जानना है तो भरत जी का चरित्र सुनिए और कृष्णावतार में प्रेम जानना है तो राधा कृष्ण की कथा सुनिए. :श्री राघव शरण जी महाराज

एम्स में भर्ती आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के सेहत मे सुधार के लिए बिहार में पूजा-पाठ का दौर शुरू

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार  

महाराजगंज के देवरिया में दमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गम्भीर

बोरिस जॉनसन के साथ महाराष्ट्र वाले हालात

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर विशेष

Leave a Reply

error: Content is protected !!