अब 45 साल से कम उम्र के स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाया जायेगा कोरोना का टीका

अब 45 साल से कम उम्र के स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाया जायेगा कोरोना का टीका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने पत्र जारी कर स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश

सत्र स्थल पर होगी पंजीकरण की सुविधा, मूल पहचान पत्र व इंप्लायमेंट सर्टिफिकेट दिखाना होगा जरूरी

श्रीनारद मीडिया‚ अररिया,  (बिहार)

बिहार के अररिया जिले में अब 45 साल से कम उम्र के स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान का संचालन किया जायेगा। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को जरूरी आदेश जारी किया है। इसके तहत अब 18 साल से 44 वर्ष तक के छूटे स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीकाकृत किया जाना है। टीकाकरण के लिये महज सरकारी केंद्रों पर ही ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। सत्र स्थलों पर निर्धारित आयु वर्ग के लाभुकों को अपना मूल पहचान पत्र व जॉब सर्टिफिकेट की छायाप्रति उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

ऑन स्पॉट होगी पंजीकरण की सुविधा:
राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त पत्र का हवाला देते हुए सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने कहा छूटे हुए 45 साल से कम उम्र के स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने के लिये सत्र स्थलों की संख्या में बढ़ोतरी का निर्देश है। सरकारी टीकाकरण केंद्र पर ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिये योग्य लाभुकों को अपना फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ जॉब सर्टिफिकेट की छायाप्रति उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। टीकाकरण से पूर्व उनका जॉब सर्टिफिकेट भी कोविन पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। इसकी जिम्मेदारी सत्र स्थल के सत्यापन कर्ता व साइट मैनेजर की होगी।

अवकाश के दिनों में भी होगा सत्र संचालित:
विभागीय पत्र का हवाला देते हुए सीएस ने कहा 30 अप्रैल तक अवकाश के दिनों में भी सभी सरकारी व गैर सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण सत्र के संचालन का निर्देश है। ताकि 45 साल व इससे अधिक उम्र के अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत किया जा सके। टीकाकरण के पश्चात सभी लाभार्थी को अनिवार्य रूप से प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाना है।

टीकाकर्मी के लिये होगा निर्धारित रोस्टर तैयार:
टीकाकरण कार्य के सफल संचालन को लेकर रोस्टर के मुताबिक टीकाकर्मियों के बीच कार्य व दायित्व का बंटवारा किया जायेगा। टीकाकरण सत्र स्थल के सफल संचालन को लेकर कोविन पोर्टल पर लाभुकों के सत्यापन, प्रविष्टि सहित अन्य कार्यों के सफल निवर्हन के लिये प्रखंड स्तर पर कार्यरत पंचायती राज विभाग, शिक्षा, समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास, आवास, पशुपालन सहित अन्य विभागों में कार्यरत कंप्यूटर संबंधी कार्यों में दक्ष कर्मियों की मदद ली जायेगी। इसके लिये उन्हें जरूरी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम रेहान अशरफ ने दी।

 

 

यह भी पढ़े

इंंडिको कार ने पांच महिलाओं को मारी ठोकर,कार पुलिया से जा लटकी,दो महिलाएं हुई रेफर

भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश ने आगलगी पीड़ित परिवार से जाकर मिला

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दो साल तक करता रहा रेप.

बिहार के गया में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, महिला की मौत.

सीवान में पंचायत चुनाव को लेकर भांटा पोखर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण D.M अमित कुमार पांडेय ने किया.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पटना हाईकोर्ट में 30 अप्रैल तक वर्चुअल सुनवाई.

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां की बड़ी मुश्किल से बची जान,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!